PANNA : तीन महीने में 78 शिशुओ की मौत, जिला चिकित्सालय मे व्यापक लापरवाही

Share this news

पन्ना,

जिला चिकित्सालय मे लगातार लापरवाही के चलते लोगो की मौते हो रही है जहां एक ओर जच्चा-बच्चा सुरक्षित नही है तथा प्रसव के दौरान आए दिन मौते हो जाती है वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा प्रत्येक जिले मे अलग से गहन चिकित्सा ईकाई का निर्माण कराया गया जहां पर करोडो की मशीने लगाकर नवजात शिशुओ को रखा जाता है तथा अलग से डॉक्टर ड्युटी मे लगाए गये है लेकिन लापरवाह डॉक्टरो के कारण गहन चिकित्सा ईकाइ मे भी नवजात शिशु सुरक्षित नही है।

पन्ना जिला चिकित्सालय मे विगत तीन महीने के अन्दर 78 नवजात शिशुओ की मौत हो गई जिसका मुख्य कारण है डॉक्टरो की लापरवाही सूत्रो द्वारा बताया गया की जिन डॉक्टरो की ड्युटी गहन चिकित्सा ईकाई में है वह डॉक्टर ड्यूटी गंभीरता से नही करते तथा अपने-अपने घरो में क्लीनिक चलाने मे अधिक रूची लेते है। नवजात शिशुओ को नर्सो के भरोसे छोड देते है जिनके द्वारा अपने हिसाब से मनमाने ढंग से इलाज किया जाता है और उनकी हालत गंभीर हो जाती है। जबकी शासन के द्वारा नवजात बच्चो के लिए हर प्रकार की सुविधा देने का प्रावधान किया गया है। लेकिन संबंधित डॉक्टरो द्वारा लापरवाही बरती जाती है इसी का परिणाम है की इतनी अधिक संख्या मे नवजात शिशुओ की मौत हुई है।

About Post Author

Advertisements