पन्ना, अजयगढ पुलिस द्वारा रेत के वाहनो के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के विरोध मे रेत ठेकेदारो द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवैध कार्यवाही रोकने की मांग की है।
दिये गये ज्ञापन मे उल्लेख किया गया की 20 जुलाई को वहान क्रमांक एमपी 35 एच ए 0461 जो रामपुर जिला छतरपुर से 17 घनमीटर बालू डम्प से लेकर रीवा जा रहा था तथा सभी कागजात विधिवत थे उसके बावजूद अजयगढ पुलिस कर्मियो द्वारा जबरजस्ती वाहन पकडकर थाने मे रख लिया गया तथा परेशान किया गया, इस प्रकार से लगातार अजयगढ थाना द्वारा वाहन चालको को परेशान किया जा रहा है। यदि यह कार्यवाही नही रोकी गई तो सभी वाहन स्वामीयों द्वारा गाढीया खडी करके अजयगढ पुलिस के खिलाफ चक्का जाम कर आन्दोलन किया जायेगा।
ज्ञापन देने वालो मे भूपेन्द सिंह, छंगे राजा, धीरेन्द्र सिंह, प्रेम कुमार, राम प्रसाद, जगमोहन, रूप चन्द्र, नरेन्द्र सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।