PANNA : पूर्व सपाक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव का माहौल

Share this news

पन्ना  जिले की ककरहटी पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम पंचायत समाना के मजरा मोहनपुरा निवासी 35 वर्षीय एडवोकेट पूर्व सपाक्स के जिला अध्यक्ष नीलेश द्विवेदी पिता भगवत प्रसाद द्विवेेदी के ऊपर 4 आरोपीयों ने कट्टा एवं बंन्दूक से दनादन गोलिया चलाई जिससे उसके पैर तथा अन्य अंगो मे लगी जिससे वह वही मोटर साईकिल सहित गिर गया तथा आरोपी फरार हो गये उनके साथी ने घटना की जानकारी ककरहटी पुलिस चौकी को  दी।

चौकी प्रभारी द्वारा घायल को स्वास्थ केन्द्र ककरहटी लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद सतना के लिए रेफर कर दिया गया सतना मे इलाज के दौरान नीलेश की मौत हो गई। गौरतलब है की नीलेश द्विवेदी का गांव के कुछ लोगों से सरपंची चुनाव को लेकर विवाद चल रहा था उसी विवाद के चलते आरोपियों द्वारा ककरहटी तथा मोहनपुरा गांव के बीच अटहरका नाला के पास घटना को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर टी आई अरविन्द कुजूर भी ककरहटी पहुंच गये तथा नीलेश द्विवेदी एवं उसके साथी के ब्यान दर्ज किये।

जिसके आधार पर टी आई कुजूर ने बताया की उक्त घटना मे चार लोगो के नाम आए है , पुलिस द्वारा आरोपीयों की तलाश के लिए टीमे रवाना कर दी है। अब देखना है पुलिस कब तक आरोपीयेां को गिरफ्तार कर पाती है। फिलहाल उक्त घटना से क्षेत्र मे आक्रोश का माहौल कायम है। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर लिया है। 

About Post Author

Advertisements