पन्ना,
जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को सटोरियो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे गत दिवस थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अनस उर्फ शानू निवासी पहाडकोठी रानीगंज मोहल्ला पन्ना अपने घर मे विश्वकप मैच के दौरान भारत न्यूजीलैण्ड के बीच चल रहे सेमीफाइनल मैच मे हारजीत पर रूपयो पैसो का दांव लगाकर सट्टा खिला रहा था। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना द्वारा पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये अनुसार अनस के घर पहुँचकर घर मे रेड किया जो अनस के घर मे एक रंगीन टी.वी जिस पर विश्वकप का सेमीफाइनल क्रिकेट मैच भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच चल रहा था जिसको सेट अप बाक्स लगाकर देखा जा रहा था उक्त टी.वी . का रिमोट कन्ट्रोल अनस के पास था जो वही पर बैठकर टी.व्ही. मे मैच देख रहा था, वहीं पर रजिस्टर के 02 लाइनदार पेज एवं 01 पेन था उक्त पेज पर मैचो के दौरान खिलाये गये सट्टे का लाखो रूपयों का हिसाब किताब लिखा था। कम्पनी का मोबाइल जिसमे सट्टा लगवाने का भाव जानने के लिये क्रिकेट एक्सचेंज नाम का ऐप जिस पर घोड़े का चिन्ह बना था मोबाइल मे डाउनलोड था जो खुला हुआ था एवं एक अन्य इनटेक्स कंपनी का मोबाइल मिला जिसमे बार बार भाव जानने एवं सट्टा लगाने वाले व्यक्तियो के फोन आ रहे थे अनस के पास से नगद 4550 रूपये मिले जिनको पुलिस द्वारा मौके से जप्त किया गया।
आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि फिरोज खान पिता याकूब खान निवासी टगरा रानीबाग पन्ना के कहने पर कमीशन मे सट्टा खिला रहा था, हम दोनो लोगो के संपर्क सट्टा खेलने एवं खिलाने वाले इंदौर, पन्ना एवं बाँदा उ.प्र. के लोगो से है। आरोपियो का कृत्य धारा 3/4 सट्टा अधिनियम, 109 भादवि के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना मे अप.क्र. 490/19 धारा 3/4 सट्टा अधिनियम, 109 भादवि की कायमी की गई है। उक्त मामले मे आरोपी फिरोज खान की गिरफ्तारी होना शेष है। पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्यवाही से जिले मे सक्रिय सटोरियो मे भय का माहौल है। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा भविष्य मे भी इस तरीके की कार्यवाही किये जाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरविन्द कुजूर, सउनि अशोक द्विवेदी, प्र.आर. रामष्ण पाण्डेय, प्र.आर. कुंजबिहारी सिंह, प्र.आर. बद्री, प्र.आर. सुरेन्द्र तिवारी, आर. बीरेन्द्र कुमार, सलीम खान, तेजेन्द्र राजौरा, दीपप्रकाश सोनकिया, रामपाल बागरी, सरवेन्द्र, वृषकेतु, राजीव सायबर सेल से आर. नीरज रैकवार की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।