PANNA : हीरा माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर किया प्राण घातक हमला, डिप्टी रेंजर सहित आधा दर्जन वनकर्मी घायल

Share this news

पन्ना, जिले में हीरा माफिया, खनिज माफिया, भूमाफिया, रेत माफिया, शिक्षा माफिया के होसले बुलन्द है जिसका मुख्य कारण शासन प्रशासन के उदासीन रवैया तथा राजनैतिक नेताओं की शून्यता भी प्रमुख कारण है या यह भी कहा जा सकता है की इन लोगो को माफियाओं को संरक्षण प्राप्त है। जिसके चलते आए दिन इन माफियाओं के गिरोह द्वारा आम लोगों शासकीय कर्मीयों के उपर हमले किये जा रहे है और उन पर सख्त कार्यवाही न होने से होसले बुलन्द होते जा रहें है। इसी का उदाहरण है की सरेआम दिन दहाडे हीरा माफियाओं द्वारा वनकर्मीयों को एक राय हो कर लाठी डंडों से बुरी तरह दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया किसी तरह वह अपनी जान बचाने मे कामयाब हो पाये।

जानकारी के अनुसार विश्रामगंज रेन्ज के अन्तर्गत रहुनिया बीट मे बंगला ग्राम के पास खनिज माफिया द्वारा अपने एक दर्जन लोगों के साथ अवैध हीरा खदान का संचालन किया जा रहा था जिसे वन अमले की टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। यह बात हीरा माफिया को नगवार गुजरी और उसने लगभग दो दर्जन लोगों को स्कापिर्यों तथा पिकअप गाड़ी में बुलाकर वन विभाग के कर्मचारीयों पर सीधा हमला कर दिया।

उक्त हमले में वन रक्षक बीट प्रभारी संजय पटेल को बुरी तरह पीटा गया जिसमे उसके हाथॅ, पैर तथा शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटे आई है। बचाव करने आये अन्य कर्मियों अजीत खरे डिप्टी रेन्जर, प्रताप सिंह वन रक्षक, अखिलेश सिंह चौहान बीट गार्ड, अंजनी दीक्षित बीटगार्ड तथा रंजीत सिंह को भी पीटा गया जिसकी जानकारी पुलिस थाना को दी गई।

सूचना मिलते ही एफ आर बी 100 डायल वाहन घटना स्थल पर पहुंचा जब तक आरोपी भाग चुके थे। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया घायल वनरक्षक संजय पटेल द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट मे उल्लेख किया की इस घटना में रज्जन महराज निवासी माधवगंज अजयगढ़, पप्पू खरे, बब्बू खरे, लाखन सिंह उर्फ लक्खू गौड़, पप्पू अहिरवार, लल्लू अहिरवार तथा 10-12 अन्य लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया वनरक्षक संजय पटेल की रिपोर्ट पर सभी आरोपियो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

About Post Author

Advertisements