PANNA : 16 साल से फरार अपहरण का आरोपी हुआ गिरफ्तार

Share this news

पन्ना जिले में बृजपुर थाने में दर्ज अपहरण के एक मामले में 16 साल से फरारी काट रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जानकारी के अनुसार आरोपी संता उर्फ संतोष कुम्हार पिता रघुन्ता उर्फ रघुनाथ कुम्हार (38 ) निवासी बदौसा जिला बांदा के खिलाफ बृजपुर थाने में वर्ष 2005 में अपराध दर्ज किया गया था।

आरोपी के खिलाफ 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। बृजपुर पुलिस के अनुसार वर्ष 2005 को आरोपी ने अपने साथी राजू गौड, राजा राम काछी, दिप्पू उर्फ नरेन्द्र चौबे, परसदवा उर्फ रामप्रसाद काछी, लवकुश उर्फ चल्यू के साथ झंडा ग्राम के एक प्रबंधक के लड़के सुरेश का अपहरण किया था और फिरौती के रूप में दो लाख रुपए की मांग की थी।


उक्त मामले में रज्जू गौड, दिप्पू उर्फ नरेन्द्र चौबे, परसदवा उर्फ रामप्रसाद काक्षी , राजाराम काक्षी की गिरफ्तारी हो चुकी थी। इनके विरुद्ध मामला न्यायालय में चला जहां से 2007 में चारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उक्त घटना मे संता उर्फ संतोष उर्फ लवकेश फरार हो गया था।*


लगभग 16 वर्ष से फरार रहने के बाद आरोपी संता उर्फ संतोष कुम्हार निवासी बदौसा को मुखबिर की सूचना के आधार पर पिष्टा तिगैला से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 बोर का एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

About Post Author

Advertisements