PANNA : उथली खदान से मिला 29.46 कैरेट का हीरा

Share this news

पन्ना, जिला हीरा अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर कडाई से निगरानी रखी जा रही है। जिससे जिले की उथली खदानों से लगातार हीरे प्राप्त होने वाले हीरे कार्यालय में जमा हो रहे हैं।

जिले के कृष्णाकल्याणपुर (पटी) क्षेत्र में अस्थाई अनुज्ञप्ति धारक बृजेश कुमार उपाध्याय निवासी बडा बाजार पन्ना को 29.46 कैरेट का उज्जवल हीरा प्राप्त हुआ है। प्राप्त हीरे को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की उपस्थिति में हीरा कार्यालय में जमा कराने की कार्यवाही की गयी।

कलेक्टर द्वारा हीरा प्राप्त करने वाले व्यक्ति को हीरा कार्यालय में पावती रसीद दी गयी। जिला प्रशासन की कडाई के चलते निरंतर उथली खदानों से प्राप्त होने वाले हीरे हीरा कार्यालय में जमा कराए जा रहे हैं। जिससे शासन की राजस्व आय में इजाफा हो रहा है। 

About Post Author

Advertisements