PANNA : पैंगौलिन जानवर तस्करी के मामले में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार- बारह नग पैंगोलिन जानवर की खालें बरामद

Share this news

PANNA NEWS / पन्ना दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़ | 15 सितम्बर  (नि.प्र.)। नगर मे उस समय हडकम्प मच गया जब जगात चौकी डायमंड चौराहा के पास निजी क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर को अज्ञात लोगो ने बुलेरो वाहन मे जबरतस्ती पकड़कर ले जाया गया तो नगर मे थोडी देर के लिए अपहरण की चर्चा जोरों पर फैल गई लेकिन कुछ देर बाद मामला स्पष्ट हुआ की निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर द्वारा स्तनधारी वन्य जीव पैंगोलिन की तस्करी की जा रही थी.

जिसकी सूचना जबलपुर एसटीएफ टीम को मिली थी और उसी टीम के द्वारा निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर तपन कुमार राय को गिरफ्तार किया गया एसटीएफ टीम के साथ टाईगर रिजर्व तथा उत्तर वनमंडल क्षेत्र के अधिकारी शामिल रहे जिनके द्वारा डॉक्टर राय से लंबी पूछताछ की गई जिसमे उसके द्वारा यह स्वीकार किया गया की वह इस मामले मे शामिल है।

गौरतलब है की पैंगोलिन जानवर की खाल से सेक्स वर्धक दवाए तथा अन्य बीमारीयों मे उपयोग किया जाता है और इसकी कीमत बहुत अधिक होती है आरोपी तपस कुमार राय के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 49, 51 के तहत गिरफ्तार किया गया है आरोपी के पास से 12 नग फेस स्केल (खाले) बरामद की गई हैं।

उक्त कार्यवाही मे एसटीएफ तथा वन्य विभाग के निम्न अधिकारी कर्मचारी शामिल रहें। जिसमे एसटीएफ के शैलेन्द्र कुमार, मनीश तिवारी, नीलेश दुबे, हर्ष वर्धन तिवारी, दिलावर सिंह तथा निर्मल सिंह एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों मे वन परिक्षेत्राधिकारी पन्ना नन्दा प्रसाद अहिरवार तथा अन्य कर्मचारी शामिल रहें। 

इनका कहना है –

संबंधित मामले मे एसटीएफ तथा वन विभाग की टीम को जानकारी प्राप्त हुई थी उसी के तहत संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ यह कार्यवाही की गई।                         – नरेश यादव डीएफओ उत्तर वनमंडल पन्ना

About Post Author

Advertisements