PANNA : किचन शेड में लग रहा आंगनवाड़ी केन्द्र, बच्चों के बैठने तक की नहीं है जगह

Share this news

पन्ना,

सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मे तथा ग्रामो मे आगनवाडी केन्द्र लगाने के लिए भवन निर्माण किये गये हैं लेकिन अनेक ग्राम पंचायतो मे सरपंच, सचिव तथा संबंधित निर्माण एजेन्सीयों द्वारा भवन निर्माण की राशि डकार ली गई और भवन निर्माण नही कराये गये सिसे आंगनबाड़ी केन्द्र विद्यालयों के कमरो मे संचालित किये जा रहे है या फिर किराये का कमरा लेकर आगनवाडी केन्द्र चल रहे है.

इसी प्रकार का मामला ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के ग्राम विक्रमपुर की आंगनवाड़ी केन्द्र का प्रकाश मे आया है जहां पर कई वर्षो से स्कूल में आंगनबाड़ी केन्द्र लग रहा था पर अब कुछ दिन पूर्व स्कूल प्रबंधन ने उक्त आगनवाडी केन्द्र को अपने भवन से हटा दिया गया। जिससे उक्त केन्द्र स्कूल के किचन शेड मे संचालित हो रहा है लेकिन किचन शेड में पर्याप्त जगह न होने के कारण बच्चे ढंग से बैठ भी नही पाते और उन्हे बैठने मे भारी समस्या होती है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शुषाला सिंह ने बताया कि हमने कईबार सुपरवाइजर को बताया है। यहां पर किचनशेड जीर्णशीर्ण हालत मे है जिससे बरसात में पानी टपकता है तथा कीड़े मकोड़े भी आ जाते हैं जिससे बच्चो के साथ दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। अतः तत्काल आगनवाडी केन्द्र संचालित कराने के लिए भवन उपलब्ध कराने जिला प्रशासन से ग्रामवासीयों ने मांग की है। केन्द्र मे लगभग दो दर्जन से अधिक बच्चों के नाम दर्ज है।

About Post Author

Advertisements