PANNA : सरपंच सचिव पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण की मजदूरी हड़पने का आरोप, आदिवासियों ने कलेक्टर से लगायी गुहार

Share this news

पन्ना,

जिले मे भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है खासकर पंचायतो मे गरीबो की मजदूरी की राशि भी सरपंच, सचिवो द्वारा भुगतान नही की गई तथा प्रधानमंत्री आवास निर्माण की मजदूरी अपने चहेते लोगो के खाते मे डालकर निकालकर हडप कर ली गई। इस प्रकार का फर्जीवाडा पूरे जिले मे हुआ होने की आशंका है , उदाहरण के तौर पर जनपद पंचायत शाहनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत गजन्दा के आदिवासीयों ने जिला कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया की हम गरीबो को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे जिसके लिए शासन द्वारा 1 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत की गई थी जिसमे 1 लाख 20 हजार निर्माण के लिए तथा 18 हजार मजदूरी की राशि एवं 12 हजार शौचालय बनाने के लिए। जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतो मे हितग्राहीयों को सिर्फ 1 लाख 20 हजार की खाते मे डाली गइ्र लेकिन 18 हजार मजदूरी की राशि अन्य के खाते मे डालकर सरपंच सचिव द्वारा हड़पने का आरोप है।

यह खेल ग्राम पंचायत गजन्दा मे भी हुआ तथा दो दर्जन से अधिक आदिवासी गरीबो की राशि सरपंच सचिव तथा रोजगार सहायक ने साठ गाठ करके हड़प कर लेने का आरोप है । इस संबंध मे ग्राम के दो दर्जन से अधिक महिलाओं तथा पुरूषो ने आवेदन दे कर मजदूरी राशि दिलाने की मांग की गई है। इस संबंध मे समाजसेवी एडवोकेट प्रमोद सिंह ने जिला कलेक्टर से तत्काल राशि दिलाए जाने की मांग की है। आवेदन देने वालो मे बल्लू आदिवासी, आनन्द रानी, गेंदा बाई, चेन रानी, जगत सिंह, ज्ञान सिंह, गोपी, पुन्नू लाल, रामनाथ, पूरन आदिवासी, नरेन्द्र सिंह, मिठाई लाल, बल्लू आदिवासी आदि उपस्थित रहें।

About Post Author