PANNA : हज यात्रा पर जाने वालों को दिया गया प्रशिक्षण

Share this news

पन्ना,

जिला हज कमेटी पन्ना के द्वारा गत दिवस स्थानीय बाबा बादशाह सांई ईदगाह में हज पर जाने वालों के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें रीवा से आये प्रशिक्षक हाजी इस्तियाक मंसूरी, हाजी एहसान मंसूरी, यामीन खान एडवोकेट ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी को हज यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ-साथ हज में अदा किये जाने वाले अरकानां की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान हवाई यात्रा के दौरान किन चीजों पर विशेष ध्यान रखना है, उमरा करने का तरीका और हज के पांच प्रमुख दिनों में अदा किये जाने वाले अरकान बताये गये। साथ ही प्रशिक्षार्थियों के सावालों के जबाव देकर उन्हे संतुष्ट किया गया।

इस अवसर पर जिला हज कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष हाजी मजीद अहमद मुन्ना मास्टर साहब, उपाध्यक्ष हाजी मौलाबक्ष, कोषाध्यक्ष हाजी शेख समीम मौजूद रहे। इस प्रषिक्षण में हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से हज पर जाने वाले पन्ना जिले के 18 प्रशिक्षार्थी और प्राईवेट ट्रैवल्स एजेंसी से हज यात्रा पर जाने वाले दो लोग शामिल हुये। प्रशिक्षण में हज्जन समशुन निशा ने हज पर जाने वाली मुस्लिम महिलाओं को अपने अनुभव बताते हुये आवश्यक जानकारी दी गई। इसके पूर्व प्रशिक्षण में शामिल होने आये सभी लोगों को प्रषिक्षकों का वक्फ बोर्ड पन्ना के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हाजी अब्दुल हमीद के द्वारा इस्तकबाल किया गया एंव हज यात्रा पर रवाना होने से पूर्व शुभकामनायें दी गई। प्रशिक्षण की व्यवस्थायें निसार खान के द्वारा की गई।

About Post Author

Advertisements