रीवा, 4 अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लागू करने के लिए यहां शहर के एक मंदिर के पुजारी को कथित तौर पर पीटने के बाद शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी को लाइन हाजऱि कर दिया गया है। यह घटना रीवा शहर की पद्मधर कॉलोनी के एक मंदिर में हुई। रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक :आईजी: चंचल शेखर के मुताबिक कुछ लोगों के एकत्र होने की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए और पुजारी के साथ मारपीट की।
शेखर ने कहा कि मिश्रा का कार्रवाई करने का तरीका अनुचित था इसलिए उन्हें लाइन अटैच किया गया है। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक राजेन्द्र शुक्ला द्वारा ट्वीट में इस घटना की कुछ तस्वीरें शेयर करने के बाद यह मामला सामने आया। इसमें पुलिस अधिकारी मंदिर के पुजारी को जमीन पर पटककर डंडे से मारते हुए दिखाई दे रहा है। शुक्ला ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस ओर खींचा।
शुक्ला के इस ट्वीट के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब मंदिर के पुजारी कुछ लोगों के साथ आरती कर रहे थे।