रेल विभाग द्वारा ट्रेनों में यात्रियों के सुरक्षित सफर का दावा किया जाता है लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों में चोरी व लूट के मामले निरंतर प्रकाश में आ रहे हैं। आज तड़के पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस की एक आरक्षित बोगी में घुसकर अज्ञात बदमाश एक महिला यात्री का बैग लूट कर पथराव करते फरार हो गये। सागर जिले के मकरोनिया-डांगी स्टेशन के बीच हुई घटना की शिकायत ट्रेन के दमोह पहुंचने पर की गयी। महिला दिल्ली से उमरिया जा रही थी।
घटना के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्कल एक्सप्रेस आज सुबह जब मकरोनिया व डांगी स्टेशन के बीच से गुजर रही थी तभी अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन की आरक्षित बोगी एस 4 में सफर कर रही महिला जय मां खेस का बैग छीन लिया और चेन पुलिंग कर पथराव करते फरार हो गये। बताया जाता है कि महिला के बैग में दो मोबाइल, एटीएम कार्ड, पास बुक टिकट व 35 सौ रुपये नगद थे। घटना के बाद महिला ने 100 नम्बर डायल कर घटना की शिकायत पुलिस से की। टे्रन के दमोह पहुंचने पर कोतवाली व रेल पुलिस ने आकर महिला की शिकायत दर्ज की।