सिवनी मध्यप्रदेशी, 5 मार्च जिला प्रशासन को तीन परिवारों के विदेश यात्रा से लौटने की सूचना प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी को फिलहाल उनके घरों में पृथक रखा गया है। एहतियात के तौर पर उनकी जांच भी की जा रही है। हालांकि प्रारंभिक जांच में किसी में भी कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।
जिला अस्पताल के टीकाकरण अधिकारी डॉ एच.पी. पटेरिया ने गुरुवार को बताया कि जिले के कुल तीन परिवार इटली की यात्रा पर गए थे। उनमें से दो शहर के ही हैं। उनके वापसी की सूचपा प्राप्त होते ही कलेक्टर के निर्देश पर सभी को उनके घरों में पृथक रखा गया है। परिवार के किसी भी सदस्य को 14 दिन तक मकान से बाहर निकलने, अन्य लोगों से मिलने-जुलने, किसी सार्वजनिक समारोह में भाग लेने आदि की अनुमति नहीं होगी।
पटेरिया ने बताया कि तीनों परिवार की जांच व निगरानी के लिए टीम बनाई गई है। तीनों परिवारों को स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि उन्हें क्या-क्या सावधानी बरतनी हैं। उन्होंने बताया कि सभी से कहा गया है कि अगर किसी में भी संक्रमण के लक्षण जैसे… जुखाम, बुखार आदि दिखते हैं तो वे तुरंत इसकी सूचना टीम में शामिल डॉक्टरों को दें।
पटेरिया ने बताया कि विदेश यात्रा पर गए तीनों परिवार के सदस्य 27ा 28 फरवरी को लौटे हैं। वापसी के बाद सभी अपना-अपना कारोबार कर रहे थे। इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बताया है कि मुंबई में उनके साथ सफर कर रहे कुछ लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में वहीं रोक लिया गया। तीनों परिवार के किसी भी सदस्य में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने के कारण उन्हें सीवनी लौटने की अनुमति दी गई।