MP : नेशनल हाईवे पार कर रहे तेंदुए को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

Share this news

सिवनी, 3 मार्च मध्यप्रदेश के पेंच नेशनल पार्क के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 में सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स क पार कर रहे तेंदुआ शावक की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे वन अमले ने बेंगलुरू से कानपुर जा रहे ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

पेंच नेशनल पार्क के प्रभारी अधीक्षक एसके जौहरी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मंगलवार सुबह को वन्य प्राणी पशु चिकित्सक डॉ अखिलेश मिश्रा से तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृत नर तेंदुए की उम्र करीब एक साल है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब 7 बजे रूख बफर रेंज से गुजरने वाली फोर लेन स क में वनग्राम गंडाटोला के नजदीक तेंदुआ शावक स क पार कर रहा था।

इसी दौरान नागपुर से जबलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तेंदुए शावक को टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने व खून बहने के कारण तेंदुआ शावक की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वन अमले ने बैंगलुरु निवासी आरोपी वाहन चालक नागभूषणर्म 24ी को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक नारियल का चूरा लेकर कानपुर जा रहा था।

 प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को सिवनी वनवृत्त के मुख्य वन संरक्षक आरएस कोरी, डिप्टी डायरेक्टर एमपी सिरसैया की मौजूदगी में तेंदुए का शव जला दिया गया। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 2, 9, 16 के तहत मामला दर्ज आरोपी चालक को आज अदालत में पेश कर दिया गया। 

गौरतलब है कि पेंच नेशनल पार्क से गुजरने वाले सिवनी-नागपुर नेशनल हाइवे पर जंगली सूअर, हिरण, बंदर इत्यादि वन्य प्राणियों की मौत अक्सर होती रहती है लेकिन ट्रक की टक्कर से फुर्तीले तेंदुए की मौत होने का यह संभवत: पहला मामला है। फोर लेन स क का ब ा हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। हालांकि फोर लेन में वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए दोनों ओर सुरक्षा दीवार बनाना अभी बाकी है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements