कोविड-19 जांच दल पर पथराव, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक एवं स्वास्थ्यकर्मी घायल

Share this news

श्योपुर, 23 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के गसवानी गांव में कोविड19 की जांच करने एक व्यक्ति के घर पर गए पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों के दल पर उसके परिजन ने बुधवार को कथित रूप से पथराव किया जिसमें एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) एवं कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को चोटें आई हैं। 

इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानूर्न रासुकाी के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह दल जिस व्यक्ति का कोविड19 जांच करने गया था, वह इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित शहर इंदौर से आया हुआ था। 

श्योपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने बताया, श्योपुर जिले के गसवानी गांव में कोरोना वायरस बीमारी की जाच करने गए स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिस की टीम पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

उन्होंने कहा कि गसवानी निवासी गोपाल शिवहरे विगत दिनों इंदौर से लौटा था जिसके परीक्षण हेतु आज स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस की टीम सहित उसके घर पहु ची थी जहा आरोपी एवं उसके परिजन ने टीम पर पथराव कर दिया। 

उपाध्याय ने बताया कि एएसआई श्रीराम अवस्थी को सिर में पत्थर लगा है। साथ ही अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी चोटें आई हैं जिनकी चिकित्सकीय जांच हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

About Post Author

Advertisements