MP : चार बीजेपी विधायक मेरे संपर्क में – कंप्यूटर बाबा

FILE PHOTO
Share this news

अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहने वाले महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने एक बार फिर मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. मध्यप्रदेश नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने शुक्रवार को उज्जैन में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी के चार विधायकों के उनके संपर्क में होने का दावा किया है. लेकिन उनका नाम बताने पर उन्होंने खुद की जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जब चाहेंगे तब वो उनके सामने बीजेपी विधायकों को पेश कर देंगे.

उज्जैन आए कंप्यूटर बाबा शिप्रा संरक्षण के लिए उज्जैन में स्थानीय अधिकारियो से मिलें. इस दौरान उन्होंने शिप्रा नदी के शुद्धिकरण पर चर्चा की. अधिकारियों से मुलाकात के बाद उन्होंने शिप्रा नदी के शुद्धिकरण हेतु अभियान चलाने की बात भी कही.

शिवराज ने किया परेशान

कम्प्यूटर बाबा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके संपर्क में बीजेपी के चार कद्दावार विधायक शामिल हैं और उन्हें समय आने पर वे उन्हें मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करेंगे. कम्प्यूटर बाबा ने यह भी कहा कि पूर्व में शिवराज सिंह चौहान के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें कई तरीकों से परेशान किया गया था.

पहुंचाया जा सकता है नुकसान

उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी जब वे बीजेपी विधायकों के संपर्क में होने की बात कह रहे हैं तो किसी प्रकार से उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सकता है लेकिन वह डरेंगे नहीं. इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने शिप्रा नदी का शुद्धीकरण अभियान चरणबद्ध तरीके से चलाने की बात कही. कंप्यूटर बाबा ने प्रदेश की किसी भी नदी में अवैध उत्खनन नहीं होने देने और उत्खनन करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कही. इससे पहले बाबा ने इंदौर दौरे के दौरान गुरुवार को बीजेपी विधायकों का प्रदेश सरकार में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क में होने की बात कही थी.

About Post Author

Advertisements