लॉकडाउन का उल्लंघन कर पैदल मार्च निकालने पर कांग्रेस के दो विधायक गिरफ्तार

Share this news

उज्जैन, 13 मई (भाषा) पुलिस ने यहां स्थित महाकाल मंदिर के बाहर बुधवार को, लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में कांग्रेस के दो विधायकों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों विधायक, अपने घर वापस लौटने के लिए सड़कों पर पैदल निकले प्रवासी श्रमिकों की हालत की ओर प्रदेश की भाजपा सरकार का ध्यान आकृष्ट करने तथा उन्हें राहत देने की मांग को लेकर उज्जैन से भोपाल तक पदयात्रा निकालना चाहते थे। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश कुमार द्विवेदी ने बताया, लॉकडाउन के तहत सभी तरह की गतिविधियों को निषिद्ध किया गया है। तराना विधानसभा सीट के विधायक महेश परमार्र कांग्रेसी और आलोट विधानसभा सीट के विधायक मनोज चावर्ला कांग्रेसी ने लोगों को इकट्ठा करके कानून का उल्लंघन किया है इसलिए दोनों विधायकों को भादवि की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

इस बीच, पत्रकारों से महेश परमार ने कहा कि हजारों प्रवासी मजदूर घर वापस जाने के लिए सड़कों पर पैदल चलने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों की समस्याओं के प्रति प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए वह महाकाल मंदिर, उज्जैन से भोपाल तक शांतिपूर्वक मार्च निकाल रहे थे। एएसपी ने बताया कि दोनों विधायकों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर भैरवगढ़ जेल भेज दिया गया है।

About Post Author

Advertisements