उमरिया, 3 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ बाघ अभयारण्र्य बीटीआर में शनिवार को एक बाघ मृत पाया गया है। मृत बाघ की आयु आठ माह बताई जा रही है। इस माह बीटीआर में बाघ की मौत का यह तीसरा मामला सामने आया है।
बीटीआर के उप संचालक अनिल शुक्ला ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शनिवार सुबह खितौली वन क्षेत्र में गश्ती दल को एक बाघ का शव मिला है।
उन्होंने बताया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के मुताबिक सा लगता है कि किसी वयस्क बाघ ने इस बाघ को शुक्रवार रात को मार दिया। हालांकि, बाघ की मौत का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
इससे पहले 22 अप्रैल को बीटीआर के पनपाथा बफर रेंज में एक बाघ का शव मिला था। 10 वर्षीय इस बाघ के शरीर पर चोटों के निशान भी मिले थे जबकि नौ अप्रैल को खितौली वन क्षेत्र में एक चार माह के बाघ का शव मिला था।