मुंबई, शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि पूरा ठाकरे परिवार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे का समर्थन कर रहा है। ठाकरे को धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया।
हालांकि, उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई की कार्वाई का बचाव करते हुए कहा कि जांच एजेंसियों की हर कार्वाई को राजनीतिक प्रतिशोध नहीं कहा जा सकता। राउत के बयान से एक दिन पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उनका मानना है कि ईडी की जांच में कुछ भी ठोस नहीं मिलेगा। राज उद्धव के चचेरे भाई हैं।
शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी है। दूसरी ओर, राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ प्रचार किया था। राज बृहस्पतिवार की सुबह यहां ईडी के समक्ष पेश हुए। केंद्रीय एजेंसी कोहिनूर सीटीएनएल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में आईएल एंड एफएस द्वारा 450 करोड़ रूपए की इक्विटी निवेश एवं रिण से जुड़ी कथित अनियमियतताओं की जांच कर रही है।
राज्यसभा सदस्य राउत ने पत्रकारों से कहा, उद्धव ठाकरे ने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि राज के खिलाफ कुछ भी ठोस नहीं मिलेगा। जैसा कि उद्धव ने अपने भाई को समर्थन दिया है, उनका पूरा परिवार राज ठाकरे के साथ है।
उन्होंने कहा, जांच पूरी होने दीजिए। पी. चिदंबरम के विपरीत राज ईडी के साथ सहयोग कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम को सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में बुधवार रात को गिरफ्तार किया था।
राउत ने कहा, चिदंबरम के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, उनके पुत्र को इसी मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था। चिदंबरम कुछ समय से गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, प्रवर्तन निदेशालय के कदम को बार-बार राजनीतिक प्रतिशोध करार देने से विभाग के जांच अधिकारियों का हौसला पस्त होगा। (भाषा)