मुंबई में भारी बारिश जारी,11 उड़ान रद्द, 10 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित

Share this news

मुंबई, (भाषा) मुंबई में जारी भारी बारिश के कारण बृहस्पतिवार को कम से कम 11 उड़ान रद्द कर दी गयीं और 10 उड़ानों को आस-पास के हवाई अड्डों की ओर परिवर्तित किया गया।

  मुंबई हवाई अड्डे पर दृश्यता 300 मीटर तक कम हो जाने के कारण ‘रनवे’ पर संचालन को दो बार रोकना पड़ा। विमानन कंपनी ने यात्रियों को महानगर के कुछ हिस्सों में यातायात जाम और जल-जमाव के मद्देनजर हवाई अड्डे पर जल्दी पहुंचने का परामर्श जारी किया।

  हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया, प्रतिकूल मौसम और कम दृश्यता के कारण रनवे संचालन पहले सुबह 8.32 बजे से 8.43 बजे तक 11 मिनट के लिए रोका गया और फिर पूर्वाह्न 10.36 से 10.55 बजे तक 19 मिनट के लिए रोका गया। भारी बारिश के कारण दृश्यता 300 मीटर तक गिर गयी।

About Post Author

Advertisements