MUMBAI : रिश्तेदार के घर जाना दो भाइयों के लिए अंतिम यात्रा साबित हुई

Share this news

मुंबई, 17 जुलाई

मुंबई के डोंगरी इलाके में जर्जर इमारत में रहने वाली एक महिला के घर जाना उनके दो रिश्तेदारों के लिए अंतिम यात्रा साबित हुई। इमारत के गिरने के बाद वे मलबे में फंस गए और फिर उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।  जब इमारत में रहने वाली महिला जीनत सलमानी (23) से मिलने जुबैर (25) और उसका भाई मुजम्मिल (13) आए, तो उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि यह उनकी अंतिम यात्रा होगी। वे सलमानी के घर के अंदर थे जब मंगलवार को इमारत ध्वस्त हो गई।

हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सलमानी चमत्कारिक ढंग से बच गई। मुंबई फायर ब्रिगेड के प्रमुख प्रशांत राहंगडाले ने बुधवार को कहा कि दोनों भाइयों के अलावा, इमारत में सलमानी के साथ रह रही उसकी भाभी सना (25) और उसका बेटा इब्राहिम (2) भी मलबे के नीचे फंस गए और उन्हें भी नहीं बचाया जा सका।  उन्होंने बताया कि सलमानी को जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About Post Author

Advertisements