मोदी की आलोचना करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा विधायक को नोटिस

file photo
Share this news

लखनऊ , 24 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने वाला वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने सीतापुर के विधायक को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

भाजपा की ओर से जारी विज्ञ्प्ति में बताया गया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने सीतापुर सदर के विधायक राकेश राठौर को अनुशासनहीनता पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

विज्ञ्प्ति में कहा गया, राठौर के खिलाफ पार्टी विरोधी कृत्य करने की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। राठौर को एक सप्ताह के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा।

राठौर की बदायूं के भाजपा नेता जे पी साहू के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में कथित रूप से आलोचनात्मक टिप्पणी की है।   

इस डियो में यह कहते हुए उनकी आवाज सुनी जा सकती है, क्या आप ताली बजाकर कोरोना वायरस भगा दोगे। क्या कोरोना शंख बजाने से जाएगा। राठौर ने वीडियो में अन्य आपत्तिजनक बातें भी कही हैं। हालांकि इस बारे में राठौर की प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

About Post Author

Advertisements