योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आम आदमी पार्टी विधायक पर मुकदमा दर्ज

Share this news

नोएडा, 29 मार्च उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने के मामले में दिल्ली के आम आदमी पार्र्टी आपी के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में एक अधिवक्ता ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।  

पुलिस उपायुक्र्त जोन प्रथमी संकल्प शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता प्रशांत उमराव ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला है।

उन्होंने बताया कि अधिवक्ता की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 में आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।   उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली से उत्तर प्रदेश जा रहे लोगों को लेकर आप विधायक ने यूपी के सीएम पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था। आरोप है कि पोस्ट में राघव ने लिखा था कि दिल्ली से यूपी जाने वाले लोगों को यूपी के मुख्यमंत्री दौड़ा-दौड़ा कर पिटवा रहे हैं। यूपी के सीएम कह रहे हैं कि तुम दिल्ली क्यों गए थे।   

शर्मा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, आप के सूत्रों का कहना है कि विधायक ने ट्विटर से अपना पोस्ट हटा दिया है। उनके अनुसार दबाव बनाने के लिए विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements