पुजारी को बांध कर भगवान की प्रतिमा चुराने की कोशिश, शोर मचाने पर भाग निकले चोर

Share this news

मथुरा, 18 फरवरी जिले में सोमवार को चार युवकों ने पुजारी के हाथ-पैर बांध कर नरसिंह टेकरी मंदिर में स्थापित भगवान राम की अष्टधातु से बनी करीब दो फुट ऊंची प्रतिमा चुराने का प्रयास किया। लेकिन पुजारी के शोर मचाने के बाद वह लोग मूर्ति छो कर भाग गए। 

कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने मंगलवार को बताया, वृन्दावन के रतन छतरी इलाके में स्थित नरसिंह टेकरी मंदिर के पुजारी बाबा पूरनदास ने बताया है कि रविवार की रात दो युवक आए और मंदिर के पूर्व पुजारी बाबा सुखराम दास का हवाला देकर वहां रुक गए।

दुबे के अनुसार, पूरनदास ने बताया कि दोनों युवकों ने सोमवार को दिन करीब 11 बजे अपने दो और साथियों को वहां बुलाया। इन लोगों ने पूरनदास के हाथ पैर रस्सी से बांधकर उन्हें कमरे में बंद कर दिया। मंदिर में राम, जानकी, लक्ष्मण, हनुमान सहित पूर्ण राम दरबार स्थापित है।

चोरों ने भगवान श्रीराम की मूर्ति लेकर भागने का प्रयास किया। पुजारी ने बताया कि इस बीच, वह शोर मचा रहे थे। मंदिर के सफाईकर्मी ने भी चीखना शुरु कर दिया। हल्ला सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंचे लेकिन तब तक चोर मूर्ति छो कर भाग गए।

पुलिस को चोरों का एक मोबाइल मौके से प्राप्त हुआ है। मोबाइल की मदद से चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उनकी तलाश भी जारी है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements