महिला का पेट बना तिजोरी, सर्जरी में निकले डेढ़ किलो आभूषण और सिक्के

सांकेतिक फोटो
Share this news

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक सरकारी अस्पताल में मानसिक रूप से बीमार एक महिला के पेट से 1.5 किलोग्राम से अधिक गहने और सिक्के निकाले गए। एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी।  रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रमुख सिद्धार्थ बिस्वास ने कहा कि 26 वर्षीय महिला के पेट में 5 रुपए और 10 रुपए के नब्बे सिक्के, चेन, नाक का बालियां, झुमके, चूडय़िाँ, पायल, कड़ा और घडय़िाँ पाए गए। 

 बिस्वास ने बुधवार को सर्जरी के बाद कहा, आभूषण ज्यादातर तांबे और पीतल के थे, लेकिन इनमें कुछ सोने के गहने भी थे। 

 महिला की मां ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि मारग्राम गांव में उसके घर से गहने गायब हो रहे हैं, लेकिन जब भी परिवार उससे पूछताछ करता था, तो वह रोने लगती थी। उसकी मां ने कहा, मेरी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

पिछले कुछ दिनों से वह हर बार भोजन करने के बाद उल्टी कर रही थी।  उसने बताया कि उसकी बेटी अपने भाई की दुकान से सिक्के लाई थी। उसकी मां ने कहा, हम उस पर नजर रखते थे। किसी तरह वह इन सभी को निगल गई। वह दो महीने तक बीमार रही। हम उसे कई निजी डॉक्टरों के पास ले गए और उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।  

बाद में, महिला को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक सप्ताह तक उसकी जांच करने के बाद उसकी सर्जरी की।

About Post Author

Advertisements