एपल ने की बेसिक मॉडलों के दाम में कटौती, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में उतारेगी कदम

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

कूपर्टीनो (अमेरिका), लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एपल ने मंगलवार को नया आईफोन 11 मॉडल प्रदर्शित किया। कंपनी ने अधिकांश बेसिक मॉडलों के दाम में कटौती की भी घोषणा की। इसके साथ ही एपल ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के उभरते बाजार में भी उतरने की घोषणा की।

कंपनी ने आईफोन11 की शुरुआती कीमत घटाकर 699 डॉलर करने की घोषणा की। कंपनी ने प्रो मॉडलों समेत आईफोन11 के तीन संस्करणों को प्रदर्शित किया। इनमें ट्िरपल कैमरा के साथ अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंसों समेत कई अन्य उन्नत फीचर होंगे। इनकी कीमतें 999 डॉलर और।,099 डॉलर से शुरू होंगी।  

एपल ने एपल टीवी प्लस नाम से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग क्षेत्र में उतरने की भी घोषणा की। विश्लेषकों का अनुमान था कि इसकी मासिक दर आठ डॉलर से 10 डॉलर हो सकती है। हालांकि कंपनी ने सभी को हैरान करते हुए दर महज पांच डॉलर प्रति माह रखने की घोषणा की। कंपनी इस सेवा की शुरुआत एक नवंबर से करेगी।  नेटफ्लिक्स की मासिक दर 13 डॉलर है। एपल के साथ ही नवंबर से वाल्ट डिज्नी भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में उतर रही है। वाल्ट डिज्नी के प्लान की दर सात डॉलर मासिक होगी। (एएफपी)

About Post Author

Advertisements