कोरोना वायरस की वजह से एपल आईफोन की आपूर्ति बाधित

Share this news

सैन फ्रांसिस्को, 18 फरवरी (एएफपी) चीन में कोरोना वायरस फैलने की वजह से एपल के आईफोन की आपूर्ति प्रभावित हुई, जिसके चलते एपल जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपनी लक्षित आय हासिल नहीं कर सकेगी।

 आईफोन बनाने वाली वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एपल ने सोमवार को एक बयान में कहा, हालात हमारी उम्मीद से काफी धीमी गति से सामान्य होते दिख रहे हैं। से में हमें जनवरी-मार्च तिमाही में लक्षित आय नहीं होने की आशंका है।  

कंपनी ने इस तिमाही में अपनी आय 63 अरब से 67 अरब डॉलर के बीच रहने का लक्ष्य रखा था।  कंपनी के बयान के अनुसार, कोरोना वायरस के प्रकोप से उसकी चीनी विनिर्माण सहयोगी का कारखाना कुछ दिन बंद रहा और अब वहां धीरे-धीरे काम बढ़ रहा है। इससे दुनियाभर में आईफोन की आपूर्ति अस्थाई तौर पर सीमित रहेगी।  

इसके अलावा चीनी बाजार में ग्राहक मांग घटने से भी एपल के कारोबार पर असर पड़ा है। चीन में एपल के कई स्टोर बंद चल रहे हैं।  गौरतलब है कि कोरोना वायरस से अब तक।,800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 72 हजार से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं।

About Post Author

Advertisements