एफपीआई पर ऊंचा कर अधिभार वापस होने की उम्मीद में सेंसेक्स, निफ्टी में सुधार

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पर लगे ऊंचे कर अधिभार को वापस लिए जाने की उम्मीद और वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कुछ उपाय किए जाने की उम्मीद में शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए।   

बीएसई का 30 कंपनियों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 228.23 अंक यानी 0.63 प्रतिशत बढ़कर 36,701.16 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 88 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,829.35 अंक पर बंद हुआ। इसमें शामिल 50 कंपनियों में से 41 के शेयर लाभ में रहे। बैंकिंग, वित्त, वाहन एवं एफएफसीजी क्षेत्र में भारी बिकवाली के चलते शुरुआती कारोबार में इसके शेयर में एक प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई थी।

हालांकि, एफपीआई पर बढ़ा हुआ कर अधिभार वापस लिए जाने की खबरों और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के शाम में मीडिया को संबोधित करने की घोषणा से बाजार की धारणा में बदलाव आया। समझा जा रहा है कि सरकार आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कुछ घोषणा कर सकती है।  

वेदांता सबसे अधिक लाभ में रही। इसका शेयर 6.55 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। वहीं एस बैंक का शेयर 5.24 प्रतिशत, ओएनजीसी का 4.66 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा का 4.26 प्रतिशत चढ़ा। इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे अधिक 1.9 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई।

About Post Author

Advertisements