संसद भवन परिसर में लगाए गए रुद्राक्ष के पौधे, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, मंत्री एवं सांसद हुए शामिल

PHOTO - ANI
Share this news

 लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को संसदीय ज्ञानपीठ प्रांगण में ैवृक्षारोपण कार्यक्रमै की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ने रुद्राक्ष के पौधे लगाए। 

अध्यक्ष बिरला ने सदन में कहा कि करगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतिथ्य में संसद भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई केन्द्रीय मंत्री, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश तथा संसद सदस्य भी उपस्थित थे।  

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद में वृक्षारोपण की इस पहल के साथ ही देश के हर हिस्से को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए सार्थक प्रयास किए जाने चाहिए।  उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के हमारे प्रयासों में वृक्षारोपण के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। 

 बिरला ने राज्यसभा और लोकसभा के प्रत्एक संसद सदस्य से व्यक्तिगत रूप से एक पेड़ लगाने का आग्रह किया जिससे कि देश के प्रत्एक गांव एवं नगर तक वृक्षारोपण का संदेश पहुंच सके।  लोकसभा सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यसभा और लोकसभा में दलों के नेताओं ने भी नियत स्थानों पर रुद्राक्ष और जारुल (क्रेप मिर्टल) के पौधे लगाए।  

रुद्राक्ष वृक्ष पूरी तरह विकसित होने पर लगभग 50-200 फीट तक की ऊंचाई वाला हो सकता है तथा इसका तना बेलनाकार होता है। इसका पत्तेदार शिखर पिरामिड के आकार वाला होता है तथा इसके फूल सफेद झालरदार पत्तियों वाले होते हैं।  जारुल(क्रेप मिर्टल) वृक्ष मुख्यत: अपने काफी लंबे समय तक खिले रहने वाले रंग-बिरंगे फूलों के लिए जाने जाते हैं।

इसकी अधिकांश प्रजातियां रंग-बिरंगी नसदार, लंबी धारीदार तने और शाखाओं वाली होती हैं।  इस कार्यक्रम के तहत रफी मार्ग के निकट उद्योग भवन और निर्माण भवन के पीछे राजपथ लॉन में संसद सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत रूप से पौधारोपण के लिए व्यवस्था भी की गई है। बिरला ने दोनों सदनों के सदस्यों से अगले तीन दिन तक उद्योग भवन के पास चलने वाले पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया जिसमें वृक्ष पर उनके नाम की प्लेट भी लगाई जाएगी। 

About Post Author