सोना रिकार्ड स्तर पर, 38,000 रुपए के करीब पहुंचा, चांदी में 650 रुपए की तेजी

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

दिल्ली के र्साफा बाजार में सोने की कीमत बुधवार को।,113 रुपए की तेजी के साथ 37,920 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वाेच्च स्तर को छू गया। अमेरिका और चीन के बीच ताजा व्यापार तनाव के बढऩे से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर र्साफा की ओर रुख किया जिससे विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। इसके अलावा निवेशकों की सतत लिवाली से सोने में यह तेजी देखने को मिली। 

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढऩे के कारण चांदी भी 650 रुपए बढ़कर 43,670 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के साथ स्थानीय मांग बढऩे से सोने की कीमतों में तेजी आई। 

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव।,487.20 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी में 16.81 डॉलर प्रति औंस पर बोली लग रही थी। 

अखिल भारतीय र्साफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा, घरेलू बाजार में आज तक 37,920 रुपए प्रति 10 ग्राम का सोने का मूल्य, सर्वाधिक मूल्य है। 

 पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतें बढ़ रही हैं और सोमवार को यह 36,970 रुपए के स्तर पर जा पहुंची थी। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना।,113 रुपए बढ़कर 37,920 रुपए हो गया, जबकि 99.5 प्रतिशत वाला सोना।,115 रुपए बढ़कर 37,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। गिन्नी का भाव भी 200 रुपए बढ़कर 27,800 रुपए प्रति आठ ग्राम हो गया। 

चांदी तैयार की कीमत 650 रुपए बढ़कर 43,670 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 694 रुपए बढ़कर 42,985 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। चाँदी के सिक्कों की अच्छी मांग रही और इनकी कीमतें।,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 86,000 रुपए और बिकवाल 87,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

About Post Author

Advertisements