बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने ऋण ब्याज दरों में की 0.75 प्रतिशत की कटौती

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

नई दिल्ली, 30 मार्च बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने खुदरा, निजी और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यर्म एमएसएमईी उद्योग ऋण के लिए ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती की है। इसके बाद यह ऋण ब्याज दर 7.25 प्रतिशत तक आ गई है जो 28 मार्च से मान्य हैं।  बैंक ने एक बयान में कहा कि उसने अपनी रेपो दर से जुड़ी ऋण ब्याज दर्र आरएलएलआरी को 0.75 प्रतिशत घटा दिया है।  भारतीय रिजर्व बैंक के हाल में रेपो दर को 5.15 प्रतिशत से घटाकर 4.40 प्रतिशत करने के बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपनी ब्याज दर में कटौती की है।

बैंक ने कहा कि सभी तरह के खुदरा और निजी ऋणों पर 28 मार्च 2020 से 7.25 प्रतिशत का ब्याज दर लिया जाएगा।  बैंक के मुख्य कार्यकारी विक्रमादित्य सिंह खिची ने कहा, रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती को बैंक फ बड़ौदा ने तत्काल ग्राहकों तक पहुंचाने का काम किया है। हम अपने ग्राहकों के आगे आकर ऋण लेने को प्रोत्साहित करते हैं। हमारा बैंक आसान तरीके से उनकी ऋण जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन देता है।  

बयान के मुताबिक पहले से चल रहे ऋणों पर ब्याज दर को मासिक अंतरालों के बाद ब्याज दरों में किए जाने वाले बदलाव के समय आरएलएलआर के अनुरूप कर दिया जाएगा।  इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक और बैंक फ इंडिया ने भी अपनी ण ब्याज दरों में कटौती की है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements