भोपाल के उपनगर बैरागढ़ चिचली से कथित तौर पर अपहृत हुए एक बालक का शव मंगलवार को उसके घर के निकट जली हुई अवस्था में बरामद किया गया। कोलार पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल बाजपेई ने बताया कि तीन वर्षीय बालक वरुण का शव दोपहर को जली हुई हालत में उसके घर से मात्र 50 फुट की दूरी पर मिला है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है और जांच जारी है। बैरागढ़ चिचली में रहने वाले विपिन मीणा का बेटा वरुण रविवार की शाम को चॉकलेट लेने के लिए घर से बाहर निकला था। लेकिन उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने पुलिस को बालक के अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि वरुण के लापता होने के समय एक कार इलाके में देखी गई थी।
इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना पर मंगलवार को ट्वीट किया, भोपाल के बैरागढ़ चिचली इलाके से गायब मासूम बालक वरुण के प्रयासों के बावजूद सकुशल नहीं बच पाने की खबर बेहद दुखद, मन को द्रवित करने वाली। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। पीड़ित परिवार के साथ पूरी सरकार खड़ी है। आरोपियों को शीघ्र पकडऩे के निर्देश दिए गए है और किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा।