KATNI : महिला के पीछे एक प्रेमी ने दूसरे को मिक्सर में पीस डाला !!

PHOTO - DAINIK MADHYA PRADESH
Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश रिपोर्ट

एन के जे थाना क्षेत्र के तहत केंद्रीय विद्यालय के पीछे चल रहे सीमेंट ब्रिक्स निर्माण स्थल पर आज सुबह मिक्सर मशीन में एक युवा श्रमिक की लाश पाये जाने से सनसनी फैल गयी। ठेेकेदार द्वारा सूचना देने पर एनकेजे थाना प्रभारी रोहित डोंगरे पुलिस दल के साथ पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही के बाद लाश को अस्पताल में भेजकर जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार जिस युवक की लाश मशीन में पायी गयी है उसका दो अन्य साथी युवकों से विवाद हुआ था। विवाद में साथियों ने बोधराम नामक युवक को पीटकर बेहोश करने के बाद मिक्सर मशीन में डाल चालू कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी। आरम्भिक दृष्टिï में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन पुलिस फिलहाल इसे संदिग्ध मौत मानते मर्ग कायम कर जांच कर रही। पुलिस मृतक के साथियों व एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शाम तक खुलासा होने की उम्मीद जाहिर की जा रही है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत रोशन नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण हो रहा है। आवास निर्माण के लिये ब्रिक्स की जरूरत पूरी करने केन्द्रिय विद्यालय के पीछे प्लांट लगाकर ब्रिक्स निर्माण संदीप ठाकुर नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। निर्माण कार्य में बाहर के एक दर्जन से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं जो कि स्थल के पास ही आवास बनाकर रहते हैं। 

महिला से छेड़छाड़ पर घटना

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ईट निर्माण में जो श्रमिक  कार्यरत हैं उनमें ग्राम साको तहसील पौडी निवासी बोधराम धनुहार पिता सुमरसाय 22 वर्ष शामिल था। बताया जाता है कि बोधराम का कार्य के दौरान एक साथी महिला जो अपने पति को छोड़कर यहां आयी थी, के साथ उसके प्रेम संबंध स्थापित हो गये  थे। अन्य श्रमिकों द्वारा दी जानकारी व चर्चा के  अनुसार कल  रात जब बोधराम व उक्त महिला एक साथ  आपत्तिजनक अवस्था में थे तब एक अन्य श्रमिक ताकझाक कर रहा था। महिला ने जब आपत्ति की तो वह उससे छेडछाड करने लगा। इस पर बोधराम का अपेन साथी से विवाद हुआ जो मारपीट में  बदल गया। बताया जाता है उक्त व्यक्ति अपने एक अन्य साथी को ले आया और दोनों ने मिलकर बोधराम को पीटकर बेहोश कर उसे मिक्सर मशीन में डालकर चालू कर दिया जिससे श्रमि की मौत हो गयी।

तीन हिरासत में पूछताछ जारी

बताया जाता है कि थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने स्थल पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा और श्रमिकों से पूछताछ की। पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद महिला व अन्य दो श्रमिकों के नाम सामने आने पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ के लिये थाने ले आयी है।

संदिग्ध मौत मान रही पुलिस

आरम्भिक दृष्टि व चर्चाओं के अनुसार भले ही मामला  हत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन पुलिस इसे संदिग्ध मौत मान रही और फिलहाल मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। ऐसी संभावना है कि संभवत: देर शाम तक मामले का खुलासा हो जायेगा।

About Post Author

Advertisements