मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाईअड्डे से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सोमवार को दुबई के लिए रवाना होगी। एअर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने कहा, एअर इंडिया अपनी इंदौर से दुबई की सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। यह यात्रियों और पर्यटकों की इस बारे में लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी की यह उड़ान हर सप्ताह सोमवार, बुधवार और शनिवार को इंदौर से उड़ान भरेगी, जबकि दुबई से वापसी की उड़ान मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को होगी। इसके लिए कंपनी 162 सीट वाले एयरबस ए-320 विमान से इस उड़ान का परिचालन करेगी। इस यात्रा में करीब चार घंटे का समय लगेगा।
यात्रियों का होगा स्वागत
अधिकारी ने बताया कि विमान में 150 इकॉनोमी श्रेणी और 12 बिजनेस श्रेणी की सीटें होंगी जिनका दोनों ओर का यात्रा किराया क्रमश: 18,700 रुपए और 42,000 रुपए से शुरू होगा। इंदौर में ही जन्में सुनीष कुमार भार्गव इस पहली उड़ान के कमांडर होंगे। शहर से भाजपा के सांसद शंकर लालवानी इस उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अधिकारियों ने पहली उड़ान के यात्रियों का स्वागत करने के पूरे प्रबंध किए हैं। यात्रियों का स्वागत स्थानीय पारंपरिक मालवी पगड़ी से किया जाएगा। कंपनी ने इस उड़ान के लिए टिकटों की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू कर दी थी।