मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने नकली और मिलावटी दूध व् अन्य खाद्य सामग्री बनाने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि दूध व दूध से बने उत्पाद या अन्य सभी खाद्य पदार्थों में मिलावट की बात,ऐसा कृत्य करने वाले समाज,इंसानियत व मानवता के दुश्मन,कतई माफ करने योग्य नहीं। प्रदेश में दूध व दूध से बने उत्पादों के साथ-साथ अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के ख़िलाफ़ भी कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
कमलनाथ ने टवीट करके कहा है कि प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिलना सुनिश्चित हो , उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ व धोखा ना हो ,इसको लेकर हमारी सरकार सदैव प्रतिबद्ध।
ऐसे मिलावटखोर , इन्हें संरक्षण देने वाले व इनसे मिलीभगत वाले भी कतई बख्शे नहीं जायेंगे।
गौरतलब है कि उज्जैन दूध उत्पादों में मिलावट के आरोप में 41 वर्षीय कारोबारी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून रासुका के तहत गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है । मध्यप्रदेश में बड़ी मात्रा में नकली दूध और नलकी सामग्रियों का भंडाफोड़ हुआ था उसके बात पूरे प्रदेश में छानबीन और कार्यवाही जारी है। पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश सरकार ने जिला और पुलिस प्रशासन को दूध, डेयरी और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर रासुका के तहत कार्वाई करने का निर्देश दिया था।