कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश / “आपकी सरकार, आपके द्वार’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्टर शशिभूषण सिंह, वनमण्डलाधिकारी ए0के0राय सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी एक बस में बैठकर बुधवार को कटनी जनपद पंचायत के ग्राम पड़रिया आकस्मिक रुप से पहुंचे। गांव में पहुंचकर कलेक्टर सहित जिला अधिकारियों ने पूरे गांव की गलियों-गलियों में भ्रमण कर लोगों की समस्यायें पूछीं और निराकरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह सहित जिला अधिकारियों ने गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल,आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया तथा पेयजल, सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं विभागीय गतिविधियों के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस मौके पर समाजसेवी गुमान सिंह, मिथलेश जैन, एसडीएम बलबीर रमन,तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, सीईओ जनपद एस0सी0 अग्रवाल सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
’’आपकी सरकार, आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 9 बजे कलेक्टर, वन मण्डलाधिकारी, एसडीएम सहित आमजनता से जुड़े विभागों के जिला प्रमुख एक बस में सवार होकर कटनी विकासखण्ड के साढ़े तीन हजार की आबादी वाले ग्राम पड़रिया पहुंचे। गांव में पहुंचते ही कलेक्टर श्री सिंह और जिला अधिकारियों ने गली-गली पैदल घूमकर नुक्कड़ और चौराहों पर एकत्र ग्रामीणजनों से स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली। ग्राम भ्रमण के बाद ग्राम पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्राम की मूलभूत समस्यायें जानी और उनके निराकरण के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देकर इनका लाभ उठाने ग्रामीण जनों को प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने गांव की रेलवे लाईन के पार जाने की समस्या को ध्यान में रखते हुये रेलवे के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या समाधान की बात कही। उन्होने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन को खण्डहर हो रही इमारत की वजह से सामुदायिक भवन के रिक्त स्थान पर नये उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनने तक शिफ्ट किया जायेगा। स्कूल के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला इंदिरा आवास पड़रिया के संलग्न मध्यान्ह भोजन वितरण के सरस्वती स्वसहायता समूह द्वारा भोजन नहीं बांटने पर तत्काल प्रभाव से एमडीएम से हटाते हुये दूसरे समूह को संलग्न करने के निर्देश भी दिये।
कल्लू बाई को मिला राशन, दयाली गड़ारी को शौचालय की मजदूरी
’’आपकी सरकार, आपके द्वार’’ कार्यक्रम कटनी विकासखण्ड के पड़रिया में रहने वाले कल्लू बाई चौधरी, श्यामा बाई, दयाली गड़ारी जैसे लोगों के लिये खुशियों की सौगात लेकर आया। कार्यक्रम के तहत कलेक्टर शशिभूषण सिंह और जिला अधिकारी बस से उतरकर गांव का भ्रमण कर रहे थे। तभी अपने दरवाजे पर कल्लू बाई अपना बीपीएल का राशन कार्ड लेकर कलेक्टर के सामने खड़ी हुई और बताया कि उसे 3 माह से खाद्यान्न नहीं मिला है। कलेक्टर ने अपने साथ चल रहे सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी से जानकारी ली, तो उन्होने बताया कि पात्रता पर्ची जनरेट नहीं होने से खाद्यान्न नहीं मिल सका है। कलेक्टर श्री सिंह ने पंचायत सचिव और सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी को पात्रता पर्ची जनरेट कर खाद्यान्न आज ही दिलाने के निर्देश दिये।
ग्राम भ्रमण के दौरान दयाली गड़ारी ने बताया कि उन्हें अपने यहां शौचालय निर्माण की मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। वहीं श्यामा बाई ने कहा कि उनके पास रहने को घर नहीं है। उन्हे प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाये। गांव की राधा ने बताया कि उसकी निःशक्त दिव्यांग पुत्री महिमा को विकलांग पेंशन नहीं मिल रही। कलेक्टर श्री सिंह ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर दयाली गड़ारी को मजदूरी का भुगतान तत्काल कराने, श्यामा बाई का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय चरण के हितग्राहियों में शामिल करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र सर्वे सूची के हितग्राहियों के नाम ग्राम पंचायत में सार्वजनिक रुप से प्रदर्शित किये जायें और यही सूची ग्राम सभा में पढ़कर सुनाई जाये। शेष हितग्राहियों को बतायें कि अगले चरण में उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलेगा। कलेक्टर श्री सिह ने ग्राम भ्रमण के दौरान वृद्धावस्था,सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों से चर्चा कर पेंशन भुगतान की जानकारी ली। हितग्राहियों ने बताया कि 600 रुपये प्रतिमाह की पेंशन उनके खाते में नियमित रुप से आ रही है। दिव्यांग महिमा की पेंशन राशि भी नाबालिग होने से उनकी माता के खाते में जमा की जा रही है।
मध्यान्ह भोजन नहीं बनाने वाले समूह को हटाया
’’आपकी सरकार, आपके द्वार’’ कार्यक्रम में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने जिला विभाग प्रमुख अधिकारियों के साथ कटनी विकासखण्ड के ग्राम पड़रिया स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया। प्राथमिक शाला इंदिरा नगर पड़रिया के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कक्षा 5 के बच्चों की क्लास ली। उन्होन बोर्ड पर लिखकर बच्चों से गणित के सवाल भी किये। सवालों के संतोषप्रद उत्तर नहीं दिये जाने और शौक्षणिक स्तर अपेक्षित नहीं मिलने पर प्रभारी प्राधानाचार्य और शिक्षकों को पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह प्राथमिक शाला परिसर में स्थित मध्यान्ह भोजन के रसोई घर भी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान दोपहर 11.30बजे रसोईघर का ताला बंद मिला और समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन की कोई तैयारी भी नहीं की गई थी। समूह सदस्य भी अनुपस्थित रहे। रसोई घर का ताला खुलवाकर कलेक्टर ने खाद्य सामग्री भी चैक की। कलेक्टर श्री सिंह ने मध्यान्ह भोजन नहीं वितरित करने और वितरण कार्य में गंभीर लापरवाही पाये जाने पर तत्काल सरस्वती महिला स्वसहायता समूह को मध्यान्ह भोजन कार्य से पृथक करने के निर्देश दिये। जनपद सीईओ एस0सी0 अग्रवाल ने तत्काल आदेश जारी कर सरस्वती स्वसहायता समूह को एमडीएम से हटाकर समस्त प्रभार शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक शाला इंदिरानगर को सौंप दिया है।
कलेक्टर श्री सिंह एवं जिला अधिकारियों ने पड़रिया के भ्रमण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा परिसर की घास की सफाई और भवन की रिपेयरिंग कराने के निर्देश सचिव ग्राम पंचायत को दिये। कलेक्टर ने ग्राम के रिक्त पड़े सामुदायिक भवन को भी देखा। उन्होने उप स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन बनने तक उप स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक भवन में संचालित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने गांव की दो आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया और केन्द्र द्वारा दी जा रही6 प्रकार की संदर्भ सेवाओं एवं पोषण आहार वितरण की जानकारी ली। मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र में कुल 50 बच्चे दर्ज हैं, जिनमें 10-15 उपस्थित पाये गये। बच्चों को वितरित नाश्ते का भी अवलोकन किया। कलेक्टरने आंगनबाड़ी केन्द्र में साफ-सफाई रखने, शुद्ध और साफ पेयजल का उपयोग करने तथा बच्चों के लिये उपलब्ध खेल सामग्री बच्चों को प्रदान करने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान विद्युत फिटिंग युक्त भवन में बिजली का कनेक्शन और पंखे की व्यवस्था करने के निर्देश भी कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर औरजिला अधिकारियों ने पड़रिया ग्राम के भ्रमण के पश्चात ग्राम पंचायत भवन में चौपाल लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी देकर इनका लाभ उठाने की अपील की। चौपाल में गांव की मूलभूत समस्याओं की जानकारी लेकर निराकरण के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये गये।