महू 28 मार्च, इन्दौर जिले में आटोरिक्शा पलटने से इसमें सवार 24 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई और उसके पांच साथी घायल हो गए। ए श्रमिक गुजरात से वापस मध्यप्रदेश लौट रहे थे। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउर्न बंदी के कारण ए लोग आटोरिक्शा में सवार होकर मध्यप्रदेश के झबुआ से मुरैना जिले में अपने घर वापस लौट रहे थे। जबकि गुजरात से ए श्रमिक पैदल चलकर झबुआ पहुंचे थे।
पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश वर्मा ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि मृतक की पहचान मुकेश सिकरवार के तौर पर की गई है। हादसे में घायल हुए पांच लोगों को इन्दौर के सरकारी एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आटो रिक्शा में 13 लोग सवार थे। गुजरात से ए लोग पैदल चलकर मध्यप्रदेश के झबुआ जिले की पिटोल चेक पोस्ट से प्रदेश में दाखिल हुए और इन्होंने झबुआ से इन्दौर मुरैना जाने के लिए आटोरिक्शा किराए पर लिया।
उन्होंने बताया कि ए सभी लोग झबुआ के पास गुजरात के एक जिले में काम करते हैं। मालूम हो कि रोजगार के लिए गुजरात गए मध्यप्रदेश के लोग बंद के बाद हजारों की संख्या में पैदल ही वापस लौट रहे हैं। इसबीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मुख्यसचिवों से संपर्क कर अनुरोध कर रहे हैं कि वह प्रदेश के लोगों की वहीं रहने और उनके खाने की व्यवस्था करें। इससे उन्हें पलायन को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। (भाषा)