कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर शशि भूषण सिंह व एसपी ललित शाक्यवार आज भीषण गर्मी व भारी उमस के बाद भी नगर में चले रहे विकास कार्यों का जायजा लेने शहर में निकले और कई स्थानों में नगर निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और शहर में पार्किंग व्यवस्था के लिये साधूराम विद्यालय भी गये और व्यवस्था बनाने आवश्यक निर्देश दिये। उमस भरे इस मौसम में अधिकारियों को सड़कों पर घूमते देख लोग चकित दिखे।
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर श्री सिंह व एसपी शाक्यवार के साथ एसडीएम, तहसीलदार, नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने सबसे पहले माधवनगर स्थित कुम्हार मुहल्ले में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया।
इसके बाद अधिकारियों का दल मान सरोवर कॉलोनी के पास निर्मित अपशिष्टï प्रबंधन संयंत्र को भी देखने गया। इसके साथ ही उन्होंने छपरवाह में 2 एकड़ में विकसित किये जा रहे पार्क का भी निरीक्षण किया। साथ ही निर्माणाधीन सामुदायिक भवन भी देखा।
पार्किंग व्यवस्था का देखा हाल
इसके बाद अधिकारियों का दल मुडवारा स्टेशन होते साधूराम विद्यालय पहुंचा जहां पूर्व से प्रशासन द्वारा पार्किंग स्थल निर्माण करने की योजना बनायी है। विदित हो कि कलेक्टर श्री सिंह से पूर्व तत्कालीन कलेक्टर श्री चौधरी व श्री जैन ने भी साधूराम विद्यालय का भी निरीक्षण किया था लेकिन फाइल भोपाल में होने के कारण इस मामले में अब तक कुछ नहीं हो पाया है। विदित हो कि साधुराम विद्यालय परिसर में विद्यालय के साथ सरकारी कार्यालयों के निर्माण की भी योजना है।
सड़कों पर देखा पार्किंग व्यवस्था
साधूराम विद्यालय के निरीक्षण के बाद अधिकारी सुभाष चौक होते हुए मेन रोड भी गये और वहां पार्किंग व्यवस्था को देखा। इस दौरान दुकानदारों द्वारा अपना सामान व तिरपाल-पन्नी दुकानों के बाहर तक लगाना देखकर कलेक्टर ने एसपी तथा नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये।
उद्घोषणा शुरू, कार्यवाही होगी
कलेक्टर द्वारा दिये निर्देश पर यातायात विभाग द्वारा तत्काल वाहन द्वारा उद्घोषणा कर दुकानदारों से अपने दुकानों के ऊपर लगे तिरपाल, पन्नी व बाहर रखे सामानों को हटाने की अपील की जाना शुरू कर दी गयी है। बताया जाता है कि कल तक अगर सड़कों पर पसरा पन्नी व सामान रूपी अस्थायी अतिक्रमण नहीं हटाये गये तो यातायात व नगर निगम कर्मचारी संयुक्त रूप से हटाने की कार्यवाही करेंगे।