कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
15 जुलाई की शाम ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्वाल बाबा मंदिर के समीप मिली ज्योति सेन की लाश के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है मामला प्रेम प्रसंग का था और जब महिला द्वारा शादी को लेकर युवक पर दबाव बनाया गया तो उसने शादी से साफ इनकार किया जिसके बाद कुंठित दुखी महिला ने जहर का सेवन करके अपना जीवन समाप्त कर लिया था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना दिनांक को गांव के साक्षी सुकरू गोंड़ के द्वारा उस अज्ञात युवक को मोटरसाइकिल से महिला को ले जाते हुए देखा गया था जिसकी निशानदेही और फटे फोटो पर सीडीआर निकालने के बाद पता चला कि आरोपी जबलपुर जिले के सिहोरा थाना अंतर्गत रहने वाला मनीष चौबे पिता विद्यानंद चौबे उम्र 30 साल है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उससे पूछताछ की जिसके बाद उसने पुलिस को बताया कि मृतिका ज्योति सेन करीब 4 वर्षों से अपने पति राजेश सेन को छोड़कर मायके में तीन बच्चों के साथ रह रही थी।
आरोपी मनीष चौबे की पत्नी शालिनी चौबे भी आरोपी को छोड़कर करीब 4 माह से चली गई थी दोनों अकेले होने के बाद एक दूसरे के करीब आ गए थे आरोपी ने मृतिका से शादी करने को कहा था लेकिन जाति का हवाला देते हुए बाद में वह अपनी बात से मुकर गया जिसके पश्चात मृतिका परेशान होकर जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के उपरांत आरोपी द्वारा प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है एवं उसके विरुद्ध धारा 306 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया