KATNI : चित्रकूट एक्स. में पथराव की जांच शुरू

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश


कटनी-सिहोरा स्टेशनों के बीच कल देर रात अज्ञात लोगों द्वारा चित्रकूट एक्सप्रेस में की गयी पथराव की घटना की आज आर पी एफ द्वारा स्थल जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच के दौरान ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की।

जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सिहोरा-कटनी के बीच गुरूवार की देर रात चित्रकूट एक्सप्रेस में बदमाशों ने पथराव कर दिया, जिसमें एस-7 कोच में बैठे कई यात्री घायल हुए, जिसमें से एक यात्री के सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण कटनी स्टेशन पर उतारा गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती  कराया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जबलपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस गुरूवार 18 जुलाई की रात 8.20 बजे जबलपुर स्टेशन से रवाना हुई, जब यह ट्रेन रात 9.35 बजे के लगभग सिहोरा-कटनी  के बीच थी, तभी रेल लाइन किनारे खड़े कुछ लड़कों ने ट्रेन में पथराव कर दिया, जिससे एस-7 कोच में कई यात्रियों को पत्थर लगा, जिसमें राकेश कुमार नामक यात्री के सिर में सीधा पत्थर लगने से खून बहने लगा, उसे तत्काल यात्रियों ने कपड़ा बांधकर राहत प्रदान की, जिसके बाद ट्रेन के कटनी स्टेशन पहुंचने पर घटना की सूचना जीआरपी-आरपीएफ को दी गई, जहां पर आरपीएफ द्वारा यात्री को ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल भेजा गया है।

इस घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ ने घटना स्थल पर आज शुक्रवार की सुबह निरीक्षण किया और आसपास के ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ की है. कटनी जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

About Post Author

Advertisements