MP : भारी बारिश और बाढ़ से मप्र में 9,500 करोड़ रुपए का नुकसान : चौहान

फाइल फोटो
Share this news

भोपाल, 11 सितम्बर (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण 9,500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

प्रदेश में नुकसान का आकलन करने आए केन्द्रीय दल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा, भारी बारिश और बाढ़ से फसलों, घरों, जानवरों और सड़कों को लगभग 9,500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। चौहान ने कहा कि केन्द्रीय दल का प्रभावित जिलों का दौरा प्रभावित लोगों को राहत उपलब्ध कराएगा।

उन्होंने कहा कि फसल बीमा और राहत राशि से नुकसान की भरपाई की जा रही है, परन्तु कीट-व्याधि से हुए नुकसान की पूर्ति के लिए केन्द्र से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि कीट-व्याधि के कारण फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। प्रदेश का राजस्व अमला उस नुकसान का सर्वे कर रहा है।

उन्होंने कीट-व्याधि से हुए नुकसान के आकलन के लिए भी पृथक से केन्द्रीय अध्ययन दल भेजे जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मुख्यत: सोयाबीन, मक्का तथा चने की फसल कीट व्याधि से प्रभावित हुई है।

About Post Author

Advertisements