फेसबुक के जुकरबर्ग का कोरोना वायरस की दवा तलाशने वाले प्रयास को 2.5 करोड़ डालर का योगदान

Share this news

ह्यूस्टन, 29 मार्च फेसबुक के संस्थापक मार्ग जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान की ओर से परोपकार के लिए गठित संगठन चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव ने कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी का उपचार खोजने के लिए बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाने और 2.5 करोड़ डालर की राशि का योगदान करने की घोषणा की है। अमेरिकी उद्यमी एवं माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा इस समय अपना समय और धन परमार्थ कार्य पर लगा रहे हैं।  

चान ने अमेरिकी टीवी चैनल सीबीएस पर गाइल किंग के साक्षात्कार कार्यक्रम ेसीबीएस दिस मानिÓगे में विश्वव्यापी महामारी कोविड19 संबंधी चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव के निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने कहा, मुझ्े यह बाताते हुए वास्तव में बहुत गर्व हो रहा है कि हम कोरोना वायरस का इलाज खोजने में तेजी लाने के प्रयासों में गेट्स और अन्य के साथ शामिल होने जा रहे हैं। 

उन्होंने बताया के वे लोग यह सहायता चिकित्सकों और वैज्ञनिकों के एक से समूह को दे रहे है जो उन सभी ज्ञत औषधियों की परख व विश्लेषण करेगा जो कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार में कारगर हो सकती है। इसका उद्देश्य इस बीमारी के उपचार के तरीके ढूंढने में तेजी लाना है।  चीन से शुरू कोरोना वायरस से दुनिया भर में लाखों लोग संक्रमित हुए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 20 हजार से भी अधिक हो गई है। अकेले अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements