अमेरिका में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 43,700 हुई

Share this news

वाशिंगटन, 24 मार्च अमेरिका में एक ही दिन में कोरोना वायरस के 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोविड19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 43,700 तक पहुंच गई। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चिकित्सा आपूर्ति और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।  अमेरिका में पहली बार कोरोना वायरस के कारण एक दिन में 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई और सोमवार की रात तक मृतकों की संख्या बढ़कर 550 तक पहुंच गई।  

कोविड19 मामलों से जुड़े आंकड़ों का संकलन करने वाली वेबसाइट ैवर्ल्डोमीटरै के अनुसार सोमवार तक अमेरिका में कोरोना वायरस के 43,700 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई। इनमें से, 10,000 से अधिक मामले एक दिन में सामने आए।  ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए चेतावनी दी कि उनकी सरकार महत्वपूर्ण मेडिकल और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के साथ-साथ सेनेटाइजर तथा मास्क आदि की जमाखोरी और कीमतें बढ़ा कर बेचे जाने पर सख्त कार्रवाई करेगी।   

उन्होंने कहा कि हम किसी को भी अमेरिकी नागरिकों की पीड़ा का फायदा उठाने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि न्याय विभाग दुनिया भर में 15,000 से अधिक लोगों की मौत का कारण बनने वाली महामारी से संबंधित धोखाधड़ी की योजनाओं के खिलाफ मुकदमा चलाएगा।   न्यूयॉर्क प्रांत खासकर शहर इस घातक बीमारी का एक प्रमुख केंद्र बन कर सामने आया है। अमेरिका में इसके संक्रमण से प्रभावित लोगों में आधे न्यूयार्क से हैं। (भाषा)

About Post Author

Advertisements