पाक सरकार ने मरियम को नहीं दी विदेश यात्रा की इजाजत

फाइल फोटो - सोर्स : सोशल मीडिया
Share this news

इस्लामाबाद, पाकिस्तान सरकार ने पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को विदेश यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। मीडिया में सोमवार को आई एक खबर के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि आर्थिक अपराध और संस्थागत फर्जीवाड़े में शामिल किसी भी व्यक्ति को देश छोडऩे की इजाजत नहीं दी जा सकती।   

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी 46 वर्षीय मरियम का नाम कथित भ्रष्टाचार के एक मामले के बाद अगस्त 2018 में नो फ्लाई लिस्र्ट  से व्यक्तियों की सूची जिनका व्यावसायिक विमानों में उड़ान निषिद्ध किया गया होी में डाल दिया गया था।

 डॉन न्यूज समाचारपत्र ने कानूनी मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार एवं वरिष्ठ वकील बाबर अवान के हवाले से कहा, एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में लोगों के नाम शामिल करने संबंधी नियम के चलते सरकार नो फ्लाई लिस्ट से उनका नाम हटाने के उनके आवेदन पर विचार नहीं कर सकती।

कानून मंत्री फारोग नसीम की अध्यक्षता में एक्जिट कंट्रोल लिस्र्ट ईसीएली के मामलों को देखने वाली संघीय कैबिनेट की उपसमिति ने मरियम का आवेदन खारिज कर दिया। अवान ने बताया कि वह अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए लंदन जाने को लेकर यह सुविधा मांग रही थीं।  

ईसीएल नियमों का हवाला देते हुए, अवान ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के पास पाकिस्तान के बाहर जाने के लिए वैध यात्रा दस्तावेज हैं तो भी सरकार भ्रष्टाचार और सरकारी निधि को नुकसान पहुंचाने में शामिल व्यक्ति को देश से बाहर जाने से रोक सकती है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements