यूरोप में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 30 हजार के पार पहुंची

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

पेरिस, 1 अप्रैल (एएफपी) यूरोप में कोरोना वायरस महामारी से 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर बुधवार को समाचार एजेंसी एएफपी की गणना के अनुसार यूरोप में 4,58,601 मामलों में से रिकॉर्ड कुल 30,063 लोगों की मौत हुई है। इटली में सबसे अधिक मौतें हुई है जहां 12,428 लोग मारे गए है। इसके बाद स्पेन में 8,189 और फ्रांस में 3,523 लोगों की मौत हुई है।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के एक आंकड़े के अनुसार अमेरिका में 4,076 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है जिसके कुछ घंटे बाद यूरोप का यह ताजा आंकड़ा सामने आया है। अमेरिका में शनिवार को मृतक संख्या 2010 था जो अब बढ़कर दुगुनी हो गई है। अमेरिका में मृतकों की संख्या चीन में मारे गए लोगों की संख्या से अधिक है। चीन में सबसे पहले कोरोना वायरस का मामला सामने आया था। विश्व में कोरोना वायरस से 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

About Post Author

Advertisements