World Cup 2019: पाक क्रिकेटर शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, 2 दशकों से खेल रहे थे क्रिकेट

image - social media
Share this news

विश्व कप 2019 के अपने अंतिम मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को बांग्लादेश को हराकर विजयी विदाई ली और इस मौके पर टीम के सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक ने संन्यास की घोषणा कर दी है । शोएब मलिक ने कहा कि वह अब एकदिवसीय क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं। विश्वकप में शुरू में कई मैच हारने के चलते बाद में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका और टीम को अब वापस लौटना होगा। शोएब मलिक का प्रदर्शन भी विश्व कप के मैचों में बहुत प्रभावित नहीं कर पाया था।

बता दें कि मलिक ने पहले ही कह दिया था कि यह उनका आखिरी वर्ल्‍ड कप होगा. हालांकि बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में उन्‍हें पाकिस्‍तानी टीम में जगह नहीं मिली. भारत के खिलाफ उन्‍होंने अपना आखिरी मैच खेला था. उन्‍होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि पाकिस्‍तान का आखिरी वर्ल्‍ड कप मैच उनका आखिरी वनडे होगा. इस फैसले से उन्‍हें परिवार के साथ रहने का मौका मिलेगा. साथ ही वे टी20 क्रिकेट पर ज्‍यादा ध्‍यान दे पाएंगे.

मलिक ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद वह अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता सकेंगे और टी20 फॉरमैट पर भी बेहतर फोकस कर पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात से दुखी हूं कि क्रिकेट के उस फॉरमैट को अलविदा कह रहा हूं, जिससे कभी मुझे प्यार था लेकिन खुशी इस बात की है कि अपने परिवार के साथ बिताने के लिए अब मेरे पास ज्यादा वक्त होगा।’

इसके बाद शोएब ने ट्विटर पर भी इसकी घोषणा करते हुए अपने परिवार, दोस्तों, कोच और फैन्स को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘आज में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं। उन सभी खिलाड़ियों को ढेर सारा धन्यवाद जिनके साथ मैं खेला, मुझे ट्रेनिंग देने वाले कोच, परिवार, दोस्तों, मीडिया और स्पॉन्सर्स को शुक्रिया। सबसे जरूरी मेरे फैन्स, मैं आप सबसे प्यार करता हूं।’ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 ने भी अपने ऑफिशल अकाउंट से यह जानकारी देते हुए शोएब की तस्वीर पोस्ट की है। 

पाक क्रिकेटर ने 1999 में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वह 20वीं सदी में डेब्यू करने वाले उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल थे, जो अब भी क्रिकेट खेल रहे हैं। विश्व कप 2019 में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था और वह प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। भारत के खिलाफ मैच में भी वह जीरो रन पर आउट हो गए थे। बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए विश्व कप 2019 के आखिरी मैच में भी शोएब टीम का हिस्सा नहीं रहे। वनडे क्रिकेट में शोएब मलिक ने 9 शतक और 44 अर्धशतक के साथ 7,534 रन बनाए हैं। साथ ही बतौर गेंदबाज उन्होंने 158 विकेट भी लिए हैं।

About Post Author

Advertisements