KATNI : उमरियापान को दिया जाये नगर पंचायत का दर्जा, ग्रामीणों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

Share this news

उमरियापान:- उमरियापान के टोला तिराहा बस स्टैंड स्थल में मंगलवार को चंद्रकांत चौरसिया के नेतृत्व में जनभागीदारी के साथ ग्रामीणों ने धरना दिया. उमरियापान को नगर पंचायत बनाने, सर्व सुविधायुक्त बस स्टैंड निर्माण,अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम पर नायब तहसीलदार लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार को ज्ञापन सौंपा है।

मंगलवार सुबह 10 बजे धरना स्थल पर पहुँचे ग्रामीणों के बीच चंद्रकांत चौरसिया ने कहा कि जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में बस स्टैंड की व्यवस्था नहीं है। अनेकों बार धरना देने के बाद प्रशासन अतिक्रमण हटाया लेकिन ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हुईं।वहीं प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत उमरियापान को नगर पंचायत बनाने की घोषणा किया था।

प्रशासन ने 2009 -10 में परिसीमन कराया, अग्रिम कार्रवाई ठंडे बस्ते में पड़ी हैं। उमरियापान स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों के लिए 8 पद स्वीकृत हैं, वर्तमान में एक डॉक्टर के भरोसे पूरी तहसील चल रही हैं।

चंदू चौरसिया ने कहा कि जिले के उमरियापान और बिलहरी में बरेजा तैयार कर पान की खेती की जाती हैं। पान बरेजा क्षति होने पर राजस्व पुस्तिका के अनुसार 500 रुपये पारी के हिसाब से सहायता का प्रावधान है।जिसे बढ़ाकर हजार रुपये किया जावें। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत बन रहे मकानों के लिए रेत आवंटन करते हुए रॉयल्टी मुफ्त की जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा अपनाए जा रहे ढुलमुल रवैया पर जमकर कोसा।

5 सूत्रीय मांगों को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपतें हुए समस्याओं के त्वरित निराकरण करने की मांग किया है।मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए उमरियापान, ढीमरखेड़ा, स्लीमनाबाद सहित कटनी लाईन का पुलिस बल तैनात रहा।

About Post Author

Advertisements