पन्ना, दैनिक मध्यप्रदेश / पन्ना जेल मे विचाराधीन कैदी के रूप मे रहे फरियादी सुशील कुमार चौधरी निवासी खबरा थाना सलेहा ने कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के नाम दिये गये आवेदन मे बताया की मुझे सलेहा पुलिस द्वारा 22 जुलाई को 25-27 आम्स एक्ट के मामले मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
24 जुलाई को जिला जेल पन्ना मे प्रार्थना के बाद करीब 7- 8 बजे जेल के अन्दर 15 कैदियो द्वारा कचरा पत्ता बीन कर बोरो मे भर कर फेकने के लिए कहा गया उक्त बोरे को मै एवं शिवा गुप्ता 1 बार फैक कर आ गये तथा दूसरी बार मै कचरा लेकर गया तो मेरे साथ पूर्व से बन्द कैदी विक्की वसौर साथ मे गया उसके द्वारा कचरा फैकने के बाद मेरे साथ जबरजस्ती मार पीट करते हुए आप्रकृातिक कृत्य किया गया जिससे मेरी हालत खराब हो गई.
उक्त संबंध मे मैने शिवा गुप्ता तथा अन्य शाथियों को बताया एवं इस संबंध मे जेलर साहब को भी बताया गया लेकिन जेलर साहब ने कोई कार्यवाही नही की तथा उल्टा मुझे डॉटते हुए कहा की इस संबंध मे किसी को नही बताना और न ही पेशी के दौरान जज साहब को बताना।
मेरी जमानत 05/08/2019 को हुई तो मैने अपने परिजनो को इस घटना के संबंध मे अवगत कराया तथा कोतवाली पन्ना मे घटना से संबंधित आवेदन दिया गया लेकिन अभी तक कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक तथा जिला कलेक्टर को आवेदन दे कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
गौरतलब है की इस संबंध मे उपजेल के जेलर की लापरवाही साफ नजर आ रही है क्योकी जिस दिन उक्त फरियादी के साथ घटना घटित हुई उसी दिन जेलर को कोतवाली मे मामला दर्ज कराना चाहिए था। फिलहाल पुलिस ने अभी तक आवेदक की डॉक्टरी कराई है आगे क्या कार्यवाही की जाती है यह भविष्य तय करेगा।
इनका कहना है –
मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है आप के द्वारा ही सूचना प्राप्त हुई है. – एस के इमले उपजेलर
संबंधित मामले मे डॉक्टरी जाच कराई गई है, मामले की जाच उपरान्त कार्यवाही की जायेगी। – एम एल यादव उपनिरीक्षक कोतवाली पन्ना