कश्मीर के 365 विद्यार्थी 18 बसों में भोपाल से होंगे वापस घर रवाना

Share this news

भोपाल, 9 मई (भाषा) लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश में फंसे 360 से अधिक कश्मीरी विद्यार्थियों को शनिवार दोपहर को भोपाल से वातानुकूलित बसों द्वारा वापस कश्मीर रवाना किया जाएगा। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में फंसे 365 कश्मीरी विद्यार्थियों को भोपाल से शनिवार दोपहर बाद 18 एसी बसों से रवाना किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को फिलहाल भोपाल के बाहरी इलाके गांधीनगर में स्थित एक निजी स्कूल में ठहराया गया है। भोपाल के जिलाधिकारी तरुण पिथोड़े और अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार रात को इस स्कूल का दौरा कर विद्यार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सूत्रों ने बताया कि कश्मीरी विद्यार्थियों का एक समूह इन्दौर से भी रवाना होगा।

 गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वियज सिंह ने हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में फंसे लगभग 400 कश्मीरी छात्रों को उनके घर भेजने के लिए जरुरी व्यवस्था करने का आग्रह किया था।

About Post Author

Advertisements